aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 18

क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज शुमार हुए, जिन्होंने रनों और शतकों की झड़ी लगाई है, लेकिन आप वैसे प्लेयर को जानते है जो क्रिकेट के वन डे फॉर्मेट में आज तक कभी आउट ही नहीं हुए है | जी हाँ दोस्तों ! हम बात कर रहे है भारतीय बल्लेबाज़ के बारे में, जो वनडे में कभी भी आउट नहीं हुए, लेकिन अब वह गुमनामी के अंधेरे में खो गए और उनका करियर खत्म हो गया. आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही कुछ 3 भारतीय बल्लेबाजों पर…

सौरभ तिवारी

सौरव तिवारी टीम इंडिया के लिए 2010 में डेव्यु किये थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और उन्होंने बस तीन वन डे मैच ही खेले है जिसमें वह सिर्फ दो पारियों में ही बल्लेबाजी कर पाए. सौरभ तिवारी इन दोनों पारियों में नॉटआउट रहे. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया |

फैज़ फज़ल

फैज़ फज़ल टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज़ थे लेकिन इन्होने टीम इंडिया के लिए बस एक ही वन डे मैच खेले है | जिम्बाम्बे के खिलाफ जिसमे वो अपना शानदार अर्धशतक पूरा किये थे लेकिन उसके बाद आज तक इनको टीम में दुबारा जगह नहीं मिला है |

भरत रेड्डी

भरत रेड्डी का नाम शायद आज के युवा ना जानते हों, लेकिन इस खिलाड़ी को भी भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे खेलना ही नसीब हुआ था. भरत रेड्डी ने 1978 से लेकर 1981 तक भारत के लिए तीन वनडे खेले थे, जिसमें उन्हें दो बार बैटिंग करने का मौका मिला और वो दोनों बार नाबाद रहे | उसी दिन इनका करियर का आखिरी दिन था और उस दिन के बाद आज तक इनको टीम में जगह नहीं मिला है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...