Site icon First Bharatiya

बिहार के इन जिलों में कल और परसों हो सकते हैं बारिश, जानिए अपने शहर का हाल ?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb257 10

बिहार में पछुआ हवा की वजह से जहां शाम के तापमान में पिछले 5 दिनों से गिरावट देखी जा रही है, वहीं कुछ जिलों में शीतलहर जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश हो सकती है और इसके साथ ही अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रहने के आसार हैं. हालांकि अभी पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री से ज्यादा और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है. बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड में अचानक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है |

राजधानी पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 30 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि सूबे में एक दो जगह बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है। विशेषकर राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के जिलों में मेघ गर्जन की स्थिति बनेगी।

बता दे की चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बिहार और इसके आसपास बना हुआ है। सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पूर्वी हवा का प्रसार हो रहा है। इससे उच्च दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके परिणामस्‍वरूप पटना सहित कई अन्य भागों में बादल छाए रहे और मौसम शुष्क बना रहा। अब 29 और 30 दिसंबर को हल्के से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है।

Exit mobile version