aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb258 2

भारत के पूर्व कोच रवि शाश्त्री अब टीम इंडिया को पूरी तरह से छोड़ चुके है है बता दे की पहले वो भारत क्रिकेट टीम के हेड कोच थे | अब उनकी जगह राहुल द्रविड़ को ये कमान दिया गया है | और टीम के कोच पद से हटने के बाद खुलकर बोल रहे है | रवि शाश्त्री और टीम में हुई गलतियों को अब खुलेआम गिना रहे हैं. उन्होंने टीम सलेक्शन पर खुलकर बोला है. रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनाया गया है तबसे रवि शास्त्री अपनी बाते लगातार कही न कही रख रहे है |

‘टीम सिलेक्शन में मेरा कोई हाथ नहीं होता था, लेकिन मैं वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तीन विकेटकीपरों के चुने जाने को लेकर खुश नहीं था। अंबाती रायुडू या फिर श्रेयस अय्यर को टीम में चुना जाना चाहिए था। एक ही टीम में महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक तीनों को चुने जाने का क्या लॉजिक था। लेकिन मैंने सिलेक्टर्स के काम में कभी टांग नहीं अड़ाई। मैं सिर्फ तब बोलता था जब मेरी राय मांगी जाती थी।’ 

:- रवि शाश्त्री (पूर्व हेड कोच टीम इंडिया)

वहीँ रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में कोहली और उनकी दादागिरी के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैं इस तरह की बातें नहीं पढ़ता हूं. मुझे पता है कि ड्रेसिंग रूम में क्या हो रहा है. इसलिए आखिरकार अगर अच्छा करती है तो मुझे कुछ नहीं कहना. लोग अटकलें लगा सकते हैं. लोग लिख सकते हैं लेकिन टीम स्कोरबोर्ड पर क्या लिखती है लोग वही याद रखते हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया में मनमुटाव की खबरें आई थीं. कहा गया था कि कुछ सीनियर खिलाड़ी कप्तान के बर्ताव से नाराज थे. उनके कथित तौर पर बीसीसीआई से शिकायत की खबरें भी आई थीं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...