aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256

बीसीसीआई ने वनडे टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है. विराट कोहली को हटाकर विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है. अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी क्यों ली गई है. आइए जानते हैं वो वजह !

सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला बीसीसीआई और सेलेक्टर्स की रजामंदी से हुआ है. बीसीसीआई ने पहले विराट से यह गुजारिश की थी कि वो टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए |

ऐसे में सेलेक्टर्स को भी लगा कि यह सही नहीं होगा कि वनडे और टी20 टीम का अलग-अलग कप्तान हो. इसलिए यह फैसला लिया गया कि विराट टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे और रोहित शर्मा टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे !

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...