Site icon First Bharatiya

न्यूज़ीलैण्ड से मैच जीत के साथ ही विराट कोहली बने दुनिया के नंबर1 प्लेयर देखे रिकॉर्ड

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 99

कप्तान विराट (Virat Kohli) की  वापसी बहुत ही यादगार रही. और जिस अंदाज में भारत ने वानखेड़े  स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया, वह कई बातों के लिए हमेशा उनके ज़हन में रहेगा. मसलन उन्हें खुद को गलत आउट दिया जाना, मयंक अग्रवाल का शतक, 372 रनों के अंतर से जीत वगैरह-वगैरह. लेकिन इन तमाम बातों के बीच एक और जो बात निकलकर आयी, वह यह रही कि विराट मौजूदा दौर के कप्तानों में सर्वश्रेष्ठ कप्तान बन गए हैं. अगर इन कप्तानों का पैमाना कम से कम दस टेस्ट रखा जाए, तो विराट अब दुनिया में नंबर-1 टेस्ट कप्तान हैं |

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो विराट कोहली विपक्षी टीम के खिलाफ 300 या उससे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 6 बार 300 या उससे अधिक रनों से जीत दर्ज की है। बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए कहा है कि विराट कोहली प्रत्येक फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक मैच जितने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Exit mobile version