aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 66

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया | और मैच जितने के साथं सीरिज और रैंकिंग में टॉप स्थान पर पंहुच गया | हम सिर्फ टीम इंडिया की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि न्यूजीलैंड की तरफ से भी भारतीय खिलाड़ियों का ही जलवा देखने को मिला। जी हां सही सुन रहे हैं आप कीवी भारतीय खिलाड़ी। उन्हीं भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर सामने आई है।

दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में चार खिलाड़ी पीठ करके खड़े हैं। ये चारों खिलाड़ी मिलकर अपनी जर्सी से दो नाम बना रहे हैं और इनमें दो-दो खिलाड़ी दोनों देश (भारत और न्यूजीलैंड) के हैं।

इस तस्वीर में सबसे आगे (बाएं से दाएं) अक्षर पटेल खड़े हैं और उनकी जर्सी पर लिखा है ‘अक्षर’, उनके बाद खड़े हैं एजाज पटेल जिनकी जर्सी पर लिखा है ‘पटेल’, इसके बाद तीसरे स्थान पर खड़े हैं रचिन रवींद्र जिनकी जर्सी पर लिखा है ‘रवींद्र’ और आखिरी स्थान पर खड़े हैं रवींद्र जडेजा जिनकी जर्सी पर लिखा है ‘जडेजा’।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...