Site icon First Bharatiya

एयरपोर्ट से भी सुन्दर लगेगा अपना बिहार के मुज़फ्फरपुर जंक्शन पूरी तरह बदलेगी सूरत,110 करोड़ का हुआ टेन्डर

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13 10

 रेल मंत्रालय मुज़फ्फरपुर जंक्शन को अब पूरी तरह सूरत बदलने वाली है | एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं यहां अब लोगों को आसानी से मिलेगी | इसके लिए मुज़फ्फरपुर जक्शन का वर्तमान ढाचे को तोड़ा जायेगा और नयी बिल्डिंग का निर्माण की जायेगी. उस नयी इमारत में आधुनिक सुविधाएं होगी. बिहार के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक मुज़फ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हर वो सुविधा मिलेगी जो अब तक एयरपोर्ट पर मिलती रही है | बहुत जल्द यहाँ काम की शुरुआत की जायेगी इसको लेकर टेंडर भी 110 करोड़ का हो गया है |

बता दे की यह बिहार के वयस्त स्टेशनों में से एक स्टेशन मुज़फ्फरपुर जंक्शन को A1 श्रेणी के रेलवे स्टेशन में गिना जाता है, लेकिन यहां से गुजरने वाले ट्रेनों की बढ़ती संख्या के आधार पर इसको आधुनिक बनाने की मांग आम लोगों द्वारा कई बार की गयी. ऐसे में रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 29 जनवरी, 2021 को एक पत्र भेजकर प्रस्ताव मांग था. 12 अक्टूबर, 2020 को भी एक प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन लॉकडाउन और दूसरी तकनीकी कारणों से इस प्रस्ताव पर अधिक प्रगति नहीं हो सकी थी |

जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे 110 करोड़ रुपए खर्च कर रेलवे डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बिहार के इस मुजफ्फरपुर जंक्शन का पुनर्विकास वह आधुनिकीकरण करने की योजना बनाई है। जिसके तहत स्टेशन का विस्तार, यात्रियों के लिए वातानुकूलित वेटिंग हॉल, वाई फाई सुविधाओं को बेहतर करने व पुरानी इमारत का मरम्मत कर बहुमंजिला इमारत बनाने में तब्दील किया जाएगा। बताया जा रहा है की स्टेशन में एक से एक पेंटिंग बनाया जाएगा | जिससे जंक्शन भव्य और आकर्षक दिखेगा |

Exit mobile version