aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 110

अब बिहार के प्रमुख जगह राजधानी पटना में खाने को नहीं होगी बहुत परेशानी क्योंकि पटना में मिलेगा मात्र 15 रुपये में भरपेट खाना अगर आप खाने के शौकीन है और कम दाम में लजीज व्यंजनों को स्वाद लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है | दरअसल, राजधानी पटना में अब मात्र 15 रुपए में भर पेट भोजन करने को मिलेगा और इसके लिए आपको कहीं ज्यादा भटकना भी नहीं पड़ेगा |जी हां, शनिवार को पटना जंक्शन पर इस नए भोजनालय का उद्घाटन मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी ने किया |

इसके साथ साथ नगर निगम की ओर से लगातार खाने की गुणवत्ता की जांच भी की जाती है। बता दें कि आज से कुछ महीनों पहले गांधी मैदान के कारगिल चौक के पास एक भोजनालय की शुरुआत की गई थी। यहां पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने जाकर भोजन का आनंद लिया था। वही पटना जंक्शन के पास खुल रहा भोजनालय लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। बताया जा रहा है की इससे लोगों को बहुत फायदा पंहुचेगा |

जानकरी के अनुसार यह वे वयवस्था राजधानी पटना जंक्शन गोलंबर के पास पुराने दूध मार्केट वाली मार्किट में इसे शुरू किया गया है। इसके साथ साथ बात करें भोजनालय में मिलने वाले मेनू की तो यहां पर नाश्ते में आठ पूड़ी, सब्जी और खीर या जलेबी मिलेगी। वही दिन के खाने में चावल, दाल, सब्जी, चटनी, पापड़ आदि मिलेगी। इसके साथ साथ शाम के भोजन में पांच रोटी और सब्जी मिलेगी। आगे चलकर मेन्यू में वृद्धि की जाएगी। और इसके खुले हुए अभी तो बा सकाम ही दिन हुए है लेकिन बताये जा रहे है की समे अत्यधिक गरीब लोग आते है और मात्र 15 रुपये में भरपेट भोजन करते है | अभी सभी लोग इस नेक कार्य को सराहना कर रहे है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...