Site icon First Bharatiya

बिहार: इन छात्राओं के खाते में जल्द आएंगे Rs 25000, लेकिन इनकों नहीं मिल पायेगा लाभ…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 9 8

बिहार में तो उन लडकियों को जो स्नातक कर चुकीं है वैसे लगभग 53 हजार छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार शिक्षा विभाग ने 134 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है | ऐसे में छात्राओं के खाते में जल्द ही 25000 रुपए आ जाएंगे | बता दे की बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि सरकारी के साथ वित्त रहित मान्यता प्राप्त कॉलेजों से 2018 के बाद स्नातक पास छात्राओं को दी जाएगी. यह लाभ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सिर्फ लडकियों की ही दिया जाएगा |

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभिन्न विश्वविद्यालयों से स्नातक पास लगभग दो लाख से ऊपर छात्राओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए शिक्षा विभाग को ऑनलाइन आवेदन किया है | लेकिन पिछले महीने 14 हजार छात्राओं को लगभग 35 करोड़ दिए गए थे. इसके लिए पहले 11 हजार से ज्यादा छात्राओं को ये राशि दी जा चुकी है |

आपको बता दें कि राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से स्नातक पास 2.20 लाख छात्राओं को 550 करोड़ की राशि देनी थी. अब भी लगभग 1.90 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देना बाकी है. जल्द ही ये राशि छात्राओं के अकाउंट में ट्रासंफर की जाएगी. स्नातक प्रोत्साहन योजना में विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाती है. 

बिहार के वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश नारायण और मगथ विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण तीनों विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त कॉलेजों की छात्राओं का सत्यापन नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग ने तीनों विश्वविद्यालयों की लापरवाही को गंभीरता से लिया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि उन्हें हाथों-हाथ सत्यापन करवाकर देना होगा, नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी. ऐसे में इन छात्राओं की राशि जारी होने में थोड़ा टाइम लगेगा |

Exit mobile version