Site icon First Bharatiya

बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर, हावड़ा, अमृतसर समेत प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 20 5

बिहार में अब पूर्ण रूप से त्यौहार का सीजन खत्म हो गया है और शादी का सुजन की शुरुआत हो गयी अब ऐसे में बिहार से लोग अपने अपने काम पर जा रहे है | वहीँ रेलवे ने दिल्ली जाने वालो को राहत दी है | बता दे की नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा, अमृतसर आदि के बीच कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्री इनमें सुविधानुसार सीटें बुक कर सकते हैं। 

– नई 3 एसी इकोनामी कोच युक्त गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 17.45 बजे थी अगले दिन 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पंहुच गयी ।

गाड़ी संख्या 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल 12 नवंबर को दानापुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन  02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

– 08010 पटना-शालीमार पूजा स्पेशल 14 नवंबर को पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी ।

– 08112 पटना-टाटानगर पूजा स्पेशल 15 नवंबर को पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी ।

– 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 13 एवं 16 नवंबर को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह 14 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी। 

 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । वापसी में 13, 16 एवं 19 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी। 

– 03764 रक्सौल-सियालदह पूजा स्पेशल 14 नवंबर को रक्सौल से 21.00 बजे प्रस्थान कर रुकते हुए 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी ।

 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 12, 16 एवं 20 नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 13, 17 एवं 21 नवंबर को अमृतसर से 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। 

– 03359 बरकाकाना-वाराणसी पूजा स्पेशल 10 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रतिदिन बरकाकाना से 03.30 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी में यह 11 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन वाराणसी से 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।

05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल का परिचालन 13 एवं 16 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । वापसी में यह 14 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

– 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 12 नवंबर को रक्सौल से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

– 06044 दानापुर-एर्णाकुलम पूजा स्पेशल 14 नवंबर को दानापुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी । 

– 05755 कटिहार-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 12 नवंबर को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा आदि स्टेशनों पर रुकेगी। 

– 09755 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल का परिचालन 12 नवंबर को, 04577 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल का परिचालन 13 नवंबर को,  01689 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल का परिचालन 14 नवंबर को किया जाएगा।  |

24 नवम्बर :-

25 नवम्बर :-

Exit mobile version