Site icon First Bharatiya

बिहार के राजधानी पटना में लगेंगे तीन हजार से ऊपर CCTV कैमरे चोर हो जाए सावधान, घटेगा अपराध

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 63

बिहार में लगेंगे CCTV कैमरे बिहारवासी के लिए खुशखबरी क्योंकि बिहार की सबसे महत्वपूर्ण योजना इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल प्रोजेक्ट(आइ ट्रीपल सी) की शुरुआत होने जा रही है. प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी का चयन फाइनल कर लिया गया है | बिहार में यह CCTV लगाने की योजना की शूआत लगभग 221.49 करोड़ की लागत वाली योजना पर इस माह ही काम शुरू कर दिया जायेगा | बता दे की इसके तहत पुरे बिहार के राजधानी पटना में लगभग तीन हजार CCTV कैमरे लगाये जायेंगे |

बिहार के राजधानी स्मार्ट सिटी पटना में लगेंगे करीब तीन हजार CCTV कैमरे :

बिहार में यह CCTV योजना वाले काम पर इसी माह ही इस भवन का भी उद्घाटन होगा स्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले कई बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है | इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिहार के राजधानी पटना रेलवे जंक्शन से लेकर मल्टी पार्किंग होते हुए बकरी बाजार तक करीब 440 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे बनाया जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 68 करोड़ खर्च होंगे |

NOTE :- क्या आप बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के यह कदम उठाने से संतुष्ट है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हमें आपकी जवाब का इंतजार है |

Exit mobile version