Site icon First Bharatiya

पाकिस्तान में महंगाई से लोग परेशान, चीनी का दाम हुआ 140 रुपये किलो

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5

पाकिस्तान के एक इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल ARY NEWS के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई आसमान को छू रही है | न्यूज़ चैनल वालों ने यह जानकारी दी है की पाकिस्तान में थोक आवश्यक वास्तु के कीमतों पर लगभग 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है | जिसके पश्चात् पाकिस्तान में चीनी का दाम टूल पकड़ लिया है अभी वहां पर चीनी 145 रुपये kg मिल रहा है |

पाकिस्तान के मशहूर न्यूज़ चैनल ARY न्यूज़ के अनुसार चीनी होल्शेल रेट में 145 रुपये किलो मिलता है और खुदरा में 145 रुपये kg बिकता है | वहीँ वहां के चीनी फक्ट्रियो वालों का कहना है की चीनी के बड़े-बड़े मिलो ने चीनी के सप्लाई को अभी फिलहाल पूरी तरह रोक दिया है | वहीँ पाकिस्तान के प्रधान मंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पिछले दिनों एक बड़े घोषणा किये है | इससे महंगाई से प्रभावित 13 करोड़ लोगों को समर्थन देने के लिए घी, आटा और दालों पर 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई। उन्होंने आगे घोषणा की कि पैकेज के तहत लोगों को घी, गेहूं और दाल सहित इन तीन वस्तुओं पर छह महीने के लिए 30 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

Exit mobile version