Site icon First Bharatiya

बिहार : दरभंगा हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को मेलेंगी विदेशो जैसी सुविधा 24 घंटे विमान सेवा उपलव्ध

50 4

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को महानगरीय सुविधा मिलेगी | बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे पर अब सर्दी, गर्मी व बारिश के मौसम में भी विमानों का आवागमन होगा.रात में विमान के लैंडिंग व टेक ऑफ के लिये 24 एकड़ भूमि में आइएलएस लगेगा. जमीन अधिग्रहण राशि स्वीकृत होने से यात्रियों में नयी आस बनी है |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में सरकारी पहल तेज हो चुकी है, राज्य (बिहार) सरकार ने बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 78 एकड़ जमीन सहित भूमि के अधिग्रहण को लेकर मुआवजा के लिए 336 करोड़ 76 लाख की स्वीकृति दी है।

दरभंगा हवाई अड्डे के विस्तार के बाद 24 घंटे विमान सेवा संभव हो पायेगा इससे रात में भी जहाज यहां से टेक ऑफ व लैंडिंग कर सकेगा। 78 एकड़ भूमि में से 54 एकड़ में नया सिविल एन्क्लेव व शेष 24 एकड़ भूमि में आइएलएस (इन्सट्रुमेंट लैंडिंग सिस्टम) बनाया जायेगा. इससे जहाज प्रतिकूल मौसम में आसानी से एयरपोर्ट पर लैंड व टेक ऑफ कर सकेगा।

Exit mobile version