Site icon First Bharatiya

शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा के शादी में शामिल हुए लालू के लाल तेजस्वी 300 गाडियों के साथ निकली बरात

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 84 1

आरजेडी केपूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की बारात आज जीरादेई प्रखंड के चांदपाली जा रही है. जहां शिरकत करने के लिए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना से रवाना हो गए हैं. सिवान जाने से पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा परिवार शुरू से ओसामा शहाब के साथ रहा है |

बारात पहुंचने के बाद यहां जमकर स्वागत हुआ. उसके बाद आफताब आलम की बेटी डॉक्टर आयशा सबीह से ओसामा की शादी की रस्म पूरी हुई. बता दें कि 11 अक्टूबर को सिवान के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसा में ओसामा का निकाह हुआ था जिसमें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और लालू के लाल तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार सरकार के मंत्री जमा खान समेत कई लोग शामिल हुए थे. वहीं बुधवार को निकली बारात में तेजप्रताप यादव के अलावा पूर्व मंत्री और सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम समेत कई नेता शामिल हुए |

दरअसल मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने बेटे ओसामा शहाब की शादी अपने दोस्त मोहम्मद आफताब की पुत्री आयशा के साथ बहुत पहले ही तय कर दी थी. ओसामा शहाब के होने वाले ससुर मो. आफताब आलम दुबई में एक बैंक के मैनेजर हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर हैं. आयशा ने AMU से MBBS की पढ़ाई की है. आज मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब उनकी बहू को लाने चांदपाली जा रहे हैं. शादी में कई बड़े नेता भी शामिल हुए हैं.

Exit mobile version