Site icon First Bharatiya

बिहार : रेलवे का बड़ा एलान पुरे दिसम्बर बंद रहेगी ये 26 ट्रेने देखे सूची

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 3 1

बिहार के लोगो को दिसंबर से लेकर मार्च के बीच अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। क्योंकि, मौसम का रंग बदलने से पहले ही रेलवे ने बड़ा कदम उठा लिया है। बिहार में ठंड के दिनों में कोहरा का असर ट्रेनों की स्पीड पर पड़ता है। इससे अकसर ट्रेनें लेट हो जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग रूट से होकर गुजरने वाली और खुलने वाली कुल 26 ट्रेनों को 1 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है।

इसके अलावा बिहार के भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती कर दी गई है। मतलब, जो ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चल रही है, उसे ठंड के मौसम में 5 दिन ही चलाया जाएगा।

ये ट्रेने रहेंगी बंद :-

  1. 01106 – झांसी – कोलकाता एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  2. 01105 – कोलकाता – झांसी एक्सप्रेस – 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  3. 05483 – अलीपुरद्वार – दिल्ली एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  4. 05484 – दिल्ली – अलीपुरद्वार एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  5. 05909 – डिब्रूगढ़ – लालगढ़ एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  6. 05910 – लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 3 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  7. 05624 – कामख्या – भगत की कोठी एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  8. 05623 – भगत की कोठी – कामख्या एक्सप्रेस – 7 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  9. 05903 – डिब्रूगढ़ – चंडिगढ़ एक्सप्रेस – 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  10. 05904 – चंडिगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस – 8 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  11. 05933 – न्यू तिनसुकिया – अमृतसर एक्सप्रेस – 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  12. 05934 – अमृतसर – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस – 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  13. 02529 – पाटलिपुत्र – लखनऊ एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  14. 02530 – लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  15. 05162- बनारस – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  16. 05161- मुजफ्फरपुर – बनारस एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  17. 04004- नई दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  18. 04003- मालदा टाउन – नई दिल्ली एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  19. 02988- अजमेर – सियालद एक्सप्रेस – 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  20. 02987- सियालदह – अजमेर एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  21. 02325- कोलकाता – नांगलडैम एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  22. 02326- नांगलडैम – कोलकाता एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  23. 02357- कोलकाता – अमृतसर एक्सप्रेस – 30 नवंबर से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  24. 02358- अमृतसर – कोलकाता एक्सप्रेस – 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  25. 03429 – मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस – 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
  26. 03430 – आनंद विहार – मालदा टाउन एक्सप्रेस – 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

Exit mobile version