Site icon First Bharatiya

IAS इंटरव्यू सवाल: आज पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है लेकिन चीन नहीं खेलता ऐसा क्यों?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 74

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है| क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है| परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा| परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है| तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है|

सवाल : मानव – शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
जवाब : यकृत

सवाल : वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
जवाब : परवलीय दर्पण

सवाल : किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है ?
जवाब : 36,000 किमी

सवाल : किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब : निक्रोम

सवाल : गोविंद बल्लभ सागर परियोजना कहां स्थित है?
जवाब : पिपरी (सोनभद्र)

सवाल : आज पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है लेकिन उनमे चीन  नहीं खेलता वजह बताये?

जवाब : आज के इस वर्तमान युग में टेक्नोलॉजी के मामले में चीन दुनिया के कई देशों से आगे निकल चूका है और वही चीन वैश्विक खेलों में भी काफी रूचि रखता है और बात जब होती है क्रिकेट की तब  इस मामले में चीन एकदम से फिसड्डी है और चीन एक ऐसा देश है जहाँ के लोग न तो क्रिकेट खेलते है और न ही  यहाँ के लोग क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है और इसकी असली वजह ये है की चीन हमेशा से ही ओलंपिक का समर्थन करता रहा है और वही ओलंपिक में होने वाले सभी खेलों के लिए चीन काफी मेहनत भी करता है और हमेशा से ही ओलंपिक के खेलों में चीन के खिलाड़ी आगे रहे है और मेडल जीते है पर वही क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है और यही वजह है की चीन देश क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है और वहां के लोग भी इस खेल को ज्यादा पसंद नहीं करते है |

Exit mobile version