Site icon First Bharatiya

आईपीएल से बिहार के लाल की चमकी किस्मत बना रातो-रात करोड़पति, रात भर नहीं आई नींद

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14

अभी चल रहे खेलो का त्यौहार आइपीएल (ipl) टूर्नामेंट ने बिहार के एक युवक की किस्मत ही बदल डाली मोबाइल एप से ड्रीम एलेवन (dream 11) में अपनी टीम बनाकर सैलून चलाने वाला एक युवक रातो-रात करोड़पति (crorepati) बन गया | इस सब में बड़ी बात यह है कि ड्रीम इलेवन (dream11) में टीम बनाने के लिए उसने पचास रुपये लगाए थे और अब उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. उसे आइपीएल (ipl) की तरफ से आधिकारिक फोन (official call) भी आ चुका है | 

और इसे बता दिया गया है की दो से तीन दिन के अन्दर इसके खाते पर इसके इनाम की राशी भेज दी जाएगी | जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है | बिहार के मधुबनी जिले के एक नाई की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार की आईपीएल ने रातों-रात किस्मत बदल दी, वो पूरी रात सो नहीं पाये, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि कल तक दूसरे बाल काटने और दाढी बनाने वाले अशोक अब करोड़पति बन चुके हैं |

दरअसल ये मामला केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गये मुकाबले का है, इस मुकाबले को धोनी की टीम ने अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीता था, अशोक के द्वारा बनायी गयी टीम के सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्हें करोड़पति बना दिया. अशोक ने कहा कि इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था | कि अगले दो दिनों में 70 लाख रुपये मेरे खाते में आ जाएंगे, बाकी ईनामी राशि को टैक्स काटने के बाद दिया जाएगा, मैं पूरी रात सो नहीं सका, अशोक कुमार की मधुबनी जिले के नानाउर चौक के पास नाई की छोटी सी दुकान है, वो कई महीनों से ड्रीम 11 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उन्हे पहली बार जैकपॉट मिला है।

अशोक बताये की हम बहुत खुश है हम कभी सोचे भी नहीं थे की इतना बड़ा इनाम हमें मिलेगा उनसे पूछे जाने पर वो बताये की हम इस इनामी राशी से अपने बचे उधारी को चुकता करूँगा और अपने परिवार के लिए एक अच्छा शा घर बनबाउगा और आगे उन्होंने बताया की  मैं नाई का अपना काम पसंद करता हूं, इसे आगे भी जारी रखूंगा,

Exit mobile version