Site icon First Bharatiya

Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, वैशाली समस्तीपुर व खगड़िया में रेड अलर्ट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान गुलाब का असर बिहार में दिखने लगा है राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई है। कई जगह वज्रपात की भी सूचना है। शनिवार को भी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में सुबह में बारिश होगी। वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि गया, नालंदा, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर में भी ठीकठाक बारिश होगी। इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार हैं |

बिहार के कई जिलों में तेज रफ्तार हवाओं का चलना जारी है। धान की फसल को तेज हवाओं से नुकसान पहुंचा है। पटना सहित अन्य जिलों में अब भी बादलों का बसेरा बना हुआ है और गरज तड़क के साथ बूंदाबांदी हो रही है। पुरे बिहार में पारा गिरने से राहत मिली है, लेकिन बादलों के घनीभूत होने से लोग आशंकित हैं।

Exit mobile version