Site icon First Bharatiya

32 करोड़ लेकर कंगना करेगी माता सीता की रोल 12 करोड़ मांग रही थी कंगना दिखाया बाहर की रास्ता

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 106

बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) हमेशा ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया (social media) पर चर्चा का विषय बनी रही है। हालाकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। आपको बता दें कि इन कलाकारों ने ऐसी कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी है, जो कि हम लोग देखने के पश्चात इनके अभिनय को भूल ही नही पाते है | आज हम एक ऐसे ही परिवर्तन के संबंध में बात करने जा रहे है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर (kareena kapoor) के स्थान पर “सीता” माता के रोल के लिये कंगना रनौत (kangna ranaut) को रखा गया। ये खबर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। करीना ने अपने इस रोल के लिए 12 करोड़ का डिमांड की थी | लेकिन इनको नहीं मिल पाया बदले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री कंगना रानौत को दे दिया गया |

बता दें कि फिल्म मेकर्स ने पहले करीना कपूर (kareena kapoor) को सीता का रोल ऑफ़र किया था, जिसके लिए करीना ने अपनी फीस बढ़ाकर 12 करोड़ रूपये मांगे थे। इसके बाद लोगों ने सोशल मिडिया (social media) पर करीना को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे सीता का रोल ये नही कर सकती, करीना की बढ़ी हुई मांग और फैन्स के कमेन्ट देखकर मेकर्स ने करीना की जगह कंगना को सीता का रोल ऑफ़र किया। कंगना को फिल्म मिलने के बाद उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे है, वहीँ खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि सीता के रोल के लिए कंगना को 32 करोड़ रूपये दिए जा रहे है, यदि ये बात सच साबित हुई तो कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएगी। वहीँ कंगना को कुछ लोग सपोर्ट भी कर रहे है तो कुछ लोग इनका विरोध भी कर रहे है |

करीना ने बोली एक्ट्रेस को भी एक्टर के बराबर की रकम मिलनी चाहिए, करीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गयी है जिन्होंने हीरो और हिरोइन को एक बराबर पैसे देने की बात उठाई है, वही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशीर का कहना है कि वे सीता फिल्म में करीना को नही देखना चाहते थे उनकी पहली पसंद कंगना रनौत ही थी, उन्होंने बताया कि हमने किसी एक्ट्रेस को पहले सम्पर्क नही किया था क्योंकि हम चाहते थे कि इस किरदार को कंगना करे, कंगना ने अपनी अलग अलग इमेज बनाई है और सीता का किरदार उनसे अच्छा दूसरा कोई नही कर सकता है। सब लोग इसीलिए हैरान है की करीना जब 12 करोड़ में तैयार थी तब ३२ करोड़ देकर कंगना को कहे लिया गया अगर ऐसा है तो कंगना रानौत बॉलीवुड के सबसे मंहगे अभिनेत्री बन जायेगी |

Exit mobile version