aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 58 3

अक्सर लोग चाहते है की छोटा परिवार हो अगर छोटा परिवार रहेगा तो उसका परवरिश भी अछे तारोके से हो पायेगा | वहीँ बड़े परिवार होने पर जिम्मेदारिया भी बढ़ जाती है | ज्यदा बड़े फॅमिली होने पर जितनी कमाई नहीं होती उतना परिवार के भरण पोषण के खर्चा हो जाता है इसीलिए अक्सर लोग सोचते है की मेरी फॅमिली छोटी रही खुशहाल रहे | आप जानते होंगे | इसी के चलते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ये घोषणा भी की है की दो बच्चे उससे ज्यदा होने पर आप कानून का उलंघन करते हो और आपको इसकी सजा भी मिल सकती है |

अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो अभी के अधिकतर लोग की सोच होती है दो बच्चे लेकिन अभी भी दुनिया में बहुत ऐसे लोग है जो एक के बाद एक करके बहुतो बच्चा पैदा करते है | इसी बीच अमेरिका से एक मामला सामने आया है, जहां पर रहने वाली एक महिला ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर यह पूरी खबर क्या है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक मामला अमेरिका के मैक्सिको शहर की रहने वाली है | महिला की उम्र लगभग ३७ साल है | महिला अभी तक कुल ११ बच्घ्चो को जन्म दे चुकी है | अवब 12 हवें की इंतजार लगाए बैठी है | शायद ही आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन महिला ने अपनी 12वीं प्रेगनेंसी के बाद इतनी बार मां बनने के पीछे आखिर वजह क्या है? इसके बारे में

आपको बता दें कि महिला ने पिछले कुछ सालों में हर साल लगभग 1 बच्चे को जन्म दिया। “द सन” की रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला का नाम कोर्टनी है, मेक्सिको की रहने वाली है। 37 वर्षीय कोर्टनी का कहना है कि “मैंने प्रेगनेंसी के दौरान हमेशा अच्छा महसूस किया, मुझे कमजोरी महसूस नहीं होती साथ ही दर्द भी नहीं होता। यह हर बार किसी के लिए अलग होता है लेकिन मेरा शरीर प्रेगनेंसी को अच्छी तरह से झेल लेता है।” शायद ऐसा मामला ये पहली महिला है जो इसके साथ ऐसे हो रहा है नहीं तो हर कोई को माँ बनने में बहुत कष्ट होती है माँ बनना इतना आसन नही है | माँ का दर्द केवल एक माँ ही समझ सकती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...