Site icon First Bharatiya

NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड ने दिखाया पाकिस्तान को ठेंगा, मैच से चंद मिनट पहले कैंसिल किया टूर

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 93 1

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान में अपना पहला वनडे मैच शुरू होने से ठीक पहले सुरक्षा का बताते हुए पाकिस्तान (Pakistan) का अपना मौजूदा टूर को रद कर दिया. बताते चले की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का इस मामले पर कहना है की न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था |

रावलपिंडी में हाई वोल्टेज ड्रामा!

जानकारी के लिए बता दे की असली ड्रामा तब शुरू हुई जब लिमिटेड ओवर्स की सीरीज पहला वनडे रावलपिंडी स्टेडियम में शुक्रवार को अपने समय अनुसार शुरू नहीं हुआ और दोनों टीमें होटल के अपने कमरों में ही रही. जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना मुमकिन नहीं |

खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के लिए करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है और हमारा मानना है कि इसके लिए यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है|

.’

डेविड वाइट के फैसले का समर्थन

न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन (New Zealand Cricket Players Association) के सीईओ हीथ मिल्स ( Heath Mills) ने भी वाइट के विचारों पर सहमति जताई. मिल्स ने कहा, ‘खिलाड़ी सुरक्षित हैं और हर कोई अपने सर्वश्रेष्ठ हितों में काम कर रहा है |

Exit mobile version