Site icon First Bharatiya

महिला को हुआ जुड़वाँ बच्चा डॉक्टर ने बताया दोनों बच्चे के बाप है अलग-अलग ऐसे खुली पोल

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 72 2

दुनिया में कई बार ऐसे मामले सामने आते है जिस पर विश्वास करना बहुत ही मुस्किल होता है | कुछ ऐसे ही मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने एक साथ दो बच्चो को जन्म दी है | यहाँ तक तो सब ठीक है लेकिन जब उस बच्चे का DNA रिपोर्ट आया तो वो जानकर आपके निचे की जमीन खिसक जाएगी ऐसी घटना है | आईये जानते है इस घटना को पूरी विस्तार से….

दरअसल ये खबर चीन से सामने आई है जिसमे एक महिला ने एक साथ दो बच्चो को जन्म दी है | लेकिन डॉक्टर और बच्चे के पिता तथा परिजन तब हैरान रह गए जब रिपोर्ट में पता चला की इस बच्चे की एक नहीं दो बाप है | मतलब दोनों अलग -अलग बच्चे की बाप भी अलग अलग है | इसके बारे में जब बच्चे की पिता से पूछा गया तो उसने बोला मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नही है | मुझे तो उसे मेरी पत्नी कहने पर शर्म आ रही है | उसने मेरे साथ इतने दिनों से धोखा दे रही थी |

डॉक्टर्स ने बताये की ऐसा मामला करोरो में एक बार आता है इसकी वजह है की जब कोई महिला एक महीने के अन्दर एक साथ दो अंडा साधारणतः रिलीज करती है तो उसी माह में दो अलग अलग नर के साथ सम्बन्ध बनती है तो जुड़वाँ बच्चे की संभावना बनती है |

Exit mobile version