aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 68 3

अभी सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की पूर्व लेडिज कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा चारो तरफ छाई हुयी है |दरअसल बात यह है की प्रियंका मिश्रा कुछ दिन पहले अपनी रिवाल्वर के साथ रंगबाजी वाली विडियो सोशल मीडिया पर डाली थी जिस विडियो को सोशल मीडिया पर आने के बाद वह आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गयी | बात इतनी पर ही समाप्त नहीं हुयी फिर प्रियंका ने इससे प्रभावित होकर अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दी | जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है |

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका मिश्रा को वेब सीरिज में काम करने की ऑफर आया है | प्रियंका इस मुद्दे पर बोली है की हम सोच-समझकर जवाब देंगे | लेकिन प्रियंका ने वहां पर बस इतना ही बोली की अगर हमें मॉडलिंग और एक्टिंग की ऑफर मिलती है तो हम इस पर सोचेंगे | अभी इसके बारे में खुलकर कोई जानकारी नहीं दी है |

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

प्रियंका ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वे ट्रोलिंग की वजह से डिप्रेस हो गई थीं. इसलिए उन्होंने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए अर्जी दे दी थी, लेकिन अब प्रियंका को अपने इस फैसले का मलाल हो रहा है. प्रियंका ने बस शौक के लिए वीडियो बनाया था, लेकिन इस पर मिले रिएक्शन ने उन्हें नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था. लोग उन्हें अपराधी कह रहे थे |

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...