सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है यह घटना राजस्थान के एक छोटे से गाव झुंझुनू के पास की है | जिसमे दिख रहा है की एक छोटे बच्चे को ट्रांसफार्मर के पास जाने से उसको कर्रेंट लग रहा है की इतने में ही एक व्यक्ति स्पाईदरमेन की तरह बच्चे को बचा लेता है लेकिन बच्चे की हालत तब तक नाज़ुक हो जाती है और वह झुलस जाती है |
दरअसल हुआ कुछ यूं कि मोबिल नाम के शख्स का बेटा आदिल अपने दोस्त के साथ आइसक्रीम लेने गया था। लेकिन जब दुकान पर उसे पसंद की आइसक्रीम नहीं मिली तो वह वापस लौटने लगा। जिस तरह आमतौर पर बच्चे टहलते इधर-उधर घूमते हुए चलते हैं उसी तरह बच्चा भी सड़क के किनारे से आ रहा था। गांव के ही एक मोहल्ले में चौक में एक ट्रांसफॉर्मर लगा है। और उसमे जो तार निचे था उसमे कर्रेंट पूरा फुल पावर मर दौर रहा था सायद ये बात बच्चा को पता नही था | फिर उसने उसको छू लिया फिर उसको कर्रेंट जैसी खतरनाक पीड़ा को झेलनी पड़ी |
इस घटना के बाद आदिल के पिता ने आरोप लगाया की क्षेत्र का लाइनमैन इस पर ध्यान नहीं देता है और पहले भी ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ चुका है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों का गुस्सा लाइनमैन पर भी फूट रहा है। और लोग उस बचाने वाले आदमी की जमकर तारीफ कर रहे है | उसने पिता भी और सोशल मीडिया के लोग भी
इस विडियो में पूरा अच्छी तरीके से दिख रहा है की बच्चे खेलते हुए नज़र आ रहा है और वह दौरते हुए ट्रांस्फेर्मेर के पास जी ही गया तो उसको कर्रेंट की सामना करनी पड़ी |