ये मामला एक छोटे से गाव यूपि की है इसमें चोर ने बड़ी ही चालाकी से गाडी से चक्का और बैटरी निकली है बताई जा रही है की गाडी रोड के सेड में कड़ी थी | और चोर आया आस -पास इधर-उधर देखा और फिर गाडी का चक्का निकल लिया बैटरी निकाल कर अपनी लुंगी में छुपा कर वहां से निकलने की कोशिश करने लगा लेकिन कुछ दूर चलते ही चलते उसका लुंगी खुल गया |
और फिर उसके लुंगी से बैटरी गिरने लगा | फिर वहां पर के आस-पास के लोगो ने देखा और उससे पूछा पूछने के क्रम में वो वहाँ से भागने की कोशिश करने लगा तब तक वहां पर बहुत भीड़ लग गयी थी | फिर क्या लोगो ने पुलिस को सुचना दिया पुलिस आई और उसे ले गया |
फिर कार मालिक ने पुलिस को सुचना दी ही थी फिर दोनों चोर थाना पर गए और कार मालिक भी पुलिस स्टेशन पर गए | फिर कार मालिक ने साड़ी बात पुलिस को बताई जो मेरी कार सड़क से साइड में खड़ी थी | और किसी काम से गया था फिर ये दोनों ने मेरी कार kइ कांच तोड़ कर मेरी कार की बैटरी और चक्का चुरा कर भाग रहे थे लेकी संयोग बस कुछ दूर आगे चलकर इसके पास se बैटरी गिर गयी और यह पूछताछ के दौरान फाश गए |