aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 71

दक्षिण अफ्रीका में एक अजिबोगारिबो मामला सामने आया है. वहां एक लड़की का जन्म हुआ है | , जो देखने में 70 साल की बुढिया जैसी दिखती है. बच्चे को देखते ही उसकी मां और दाई भी बुरी तरह डर गए. बाद में जो रहस्य सामने आया, उससे मां-बाप हैरान रह गए | और सब लोगो ने डाक्टारो से पूछना चालू क्र दिए की इसका उपाय क्या है |

कैसे हुआ बच्ची का जन्म

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ईस्टर्न केप में 30 अगस्त को 20 साल की महिला ने घर पर एक दाई की मदद से बच्ची को जन्म दिया. जैसे ही बच्ची पैदा हुई, उसे देखकर मां और दाई दोनों डर गए. दरअसल बच्ची का चेहरा 70 साल की बुढिया की तरह था. और हम आपको बता दे की जैसा की उसके चेहरे पर बल उगे थे और उसका चेहरा काफी डरावना लग रहा था |

जानिए बीमारी का राज

इस बात की सूचना मिलते ही आसपड़ोस के लोग घर पर पहुंचे तो वे भी घबरा गए और इसे कोई ऊपरी साया बताने लगे. बाद में कुछ लोगों के कहने पर परिवार के लोग उस बच्ची और मां को अस्पताल लेकर गए. वहां पर पति चला कि बच्ची को कोई ऊपरी साया नहीं है बल्कि वह एक दुर्लभ बीमारी प्रोजेरिया से पीड़ित है | डॉक्टरो के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित शख्स की उम्र कई गुना ज्यादा दिखने लगती है |

मेडिकल भाषा में इस बीमारी को प्रोजेरिया सिंड्रोम के अलावा बेंजामिन बटन कंडीशन भी कहा जाता है. ये बेहद दुर्लभ सिंड्रोम है. किसी भी बच्चे में दो साल की उम्र के बाद ही इस सिंड्रोम का पता चल पाता है. इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे के बाल झड़ जाते हैं और ग्रोथ रुक जाती है |

इस बीमारी से पीड़ित बच्चे ज्यादा नहीं जी पाते और करीब 14 साल की उम्र तक दम तोड़ जाते हैं. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद महिला और नवजात बच्ची को घर भेज दिया. साथ ही बच्ची की अछे से देखभाल करने को कहा है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...