बिहार के गया जिले के रहने वाले शिव कुमार गुप्ता जिनकी उम्र ७० साल से भी अधिक है | जो इंग्लिश बोलने लगते है तो अच्छे – अच्छे को हवा ताइत कर देते है | कहते है न लोग की जीवन में पढाई ही एक ऐसी चीज है जिसे कोई ले नहीं सकता भाई बात नहीं सकता दुश्मन छीन नहीं सकता |

शिव कुमार गुप्ता फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं, वहीं लोग इन्हें इंग्लिश कुली मैन (Gaya English Coolie man) के नाम से जानते हैं. खास बात ये है कि इनके पास ना कोई एजुकेशन है न कोई डिग्री है लेकिन अंग्रेजी (Spoken English) ऐसी कि हर को चकित हो जाए.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

हाथों में अंग्रेजी अखबार, जुबां पर फर्राटेदार अंग्रेजी और काम कुली का. गया के शिवकुमार गुप्ता जिनकी उम्र लगभग 70 साल, पेशे से कुली हैं. शरीर अब धीरे-धीरे साथ देना छोड़ रहा है लेकिन बुढ़ापे के साथ ही ये और भी दृढ़ होते जा रहे हैं. शिवकुमार गुप्ता कहते हैं कि काम तो वो कुली का करते हैं लेकिन सबसे पहले वो इंसान हैं|

जो कि लोगों के काम आ सकें. जिंदगी में इससे बड़ी कोई चीज नहीं है. शिव कुमार गुप्ता हैं तो आम कुली ही लेकिन इनकी कुछ अलग ही खासियत है. जहां आम कुलियों को हिंदी भी ठीक से समझ नहीं आती है, वहीं शिवकुमार गुप्ता बिना कोई डिग्री के ही धड़ल्ले से अंग्रेजी बोलते हैं, ऐसे में गया जैसे ऐतिहासिक स्टेशन पर उनके साथ अन्य 121 कुलियों को भी खूब लाभ मिलता है.

जब भी कोई विदेशी बाबू यहां पहुंचते हैं और जो हिंदी नहीं समझते हैं, उनके लिए शिवकुमार गुप्ता मददगार बनते हैं. उनके सामानों को पहुंचाने के साथ ही उनकी सहूलियत के हिसाब से गाइड करना शिवकुमार गुप्ता अपना धर्म समझते हैं. कुली शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी कोशिश होती है |

कि जिनके लिए वे काम कर रहे हैं, वो खुश रहें, न दाम-साट न मोल-जोल. गुप्ताजी के व्यवहार के कारण उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि इसी वजह के कारण बिना मांगे उन्हें अक्सर लोग तोहफे दे जाते हैं. लोग हमें इंग्लिश कुली मैन भी कहते हैं.

शिव बताते हैं कि मेरे पास कोई एजुकेशन कोई डिग्री नही है, फिर भी मैं बोलते-बोलते सीख गया. गया जंक्शन पर ही काम कर रहे कुली सूरज देव चंद्रवंशी ने बताया कि शिवकुमार गुप्ता को बाबा कहते हैं,|

फिर उन्हे इंग्लिश कुली मैन के नाम से पुकारते हैं. उन्होंने बताया कि बाबा के रहने से उन्हें काफी मदद मिलती है. जब हमें कुछ समझ नहीं आता है तो हम भागे-भागे शिवकुमार बाबा के पास जाते हैं और वो यात्री को इंग्लिश में समझा-समझाकर भेज देते हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...