Site icon First Bharatiya

महिला ने दिया ‘एलियन’ जैसे बच्चे को जन्म, देखते ही बाप ने सुना दिया मौत का फरमान जानिए पूरा मामला…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 12 2

दुनिया में मां-बाप के लिए उसका बच्चा दुनिया में सबसे खूबसूरत होता है | चाहे वो बच्चा कैसा भी हो अपने माँ बाप के लिए वो सोना ही होता है | अगर बच्चे को कोई बीमारी हो जाए तो उसके माता-पिता सबसे ज्यादा चिंतित हो जाते हैं | मां की ममता के साथ पिता की चिंता भी बच्चे के लिए उतनी ही रहती है. लेकिन अगर कोई पिता अपने बच्चे की बीमारी में उसका साथ छोड़ दे तो? आईये जानते है कुछ ऐसे ही मामला अफ्रीका में देखा गया है |

दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर उसे अपने पति का साथ चाहिए तो उसे बेटे को छोड़ना होगा. दरअसल, महिला के बेटे का जन्म अजीबोगरीब शक्ल के साथ हुआ है, जिसके कारण लोग उसे एलियन (Alien Boy) बोलते हैं | और लोग और उनके गाव के लोग भी मजाक उड़ाते है |

रवांडा की बजेनेजा को उसके पति ने छोड़ दिया है. महिला अकेले ही अपने बेटे के इलाज के लिए पैसे जमा कर रही है. डॉक्टर्स भी बता नहीं पा रहे हैं कि आखिर उसके बेटे का ऐसा हाल कैसे हो गया है? महिला ने ऑनलाइन अपनी दुःख भरी स्टोरी शेयर की है |

उसने बताया कि उसे पति द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर उसने अपने बेटे को नहीं मारा तो वो उससे सारे रिश्ते तोड़ देगा. महिला ने बताया कि उसके पति को ऐसा लगता है कि उनका बेटा शैतान का रूप है \

बजेनेजा ने अपने बेटे को गांव से दूर जन्म दिया था. वहां से बेटे का चेहरा देख पति भाग निकला. महिला के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने गांव जा सके. इसके बाद जब उसने अपने पति को कॉल किया तो उसने साफ़ कह दिया कि अगर वो उसके साथ रहना चाहती है तो अपने बेटे को मारना पड़ेगा. महिला ने इससे इंकार कर अकेले अपने बेटे की देखभाल का फैसला किया. महिला के पति को ऐसा लगता है कि ये बेटा शैतान का रूप है |

महिला की मदद करते हुए एक शख्स ने उसे वापस उसके गांव पहुंचा दिया. लेकिन गांव वालों ने महिला के बेटे को देखते ही उसे बॉयकॉट कर दिया. सभी बच्चे को देखकर हंसते हैं. कुछ उसे एलियन बताते हैं. महिला अकेले ही अपने बेटे की देखभाल करती है. डॉक्टर्स भी बता नहीं पा रहे कि उसके बेटे को क्या बीमारी है? बजेनेजा ने बताया कि उसके बेटे को काफी दर्द रहता है |

Exit mobile version