Site icon First Bharatiya

सांपो का एक्सपर्ट मनीष का सांप के काटने से हुई मौत, मरने से पहले उसी सांप का बनाया था विडियो देखे विडियो…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 80

आज हम आको एक सांप काटने वाली ऐसी घटना बताने जा रहे है | जिसमे सांप ने पकड़ने वाले एक्सपर्ट को ही कट लिया | हम आपको बता दे की सांप को दुनिया की सबसे जहरीली प्राणी मन जाता है | और सांप के बहुत सी प्रजाति होती है जिसमे से किंग कोबरा का स्थान सबसे उपर आता है | अगर हाम बात करे किंग कोबरा का तो ये बेहद खतरनाक प्राणी होता है | इसके काटने के बाद अगर तुरंत सही ट्रीटमेंट नहीं हुआ तो उसकी मृत्यु हो जती है इसीलिए सायद सांप को सबसे जहरीली प्राणी मन जाता है |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

कुछ दिन पहले एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमे कोबरा सांप ने सांप पकड़ने वाले को ही कट लिया | हैरान करने वाली बात ये है कि वह युवक सांपों को पकड़ने का माहिर था. 19 साल की उम्र में वह करीब 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ चुका था. लेकिन मंगलवार को कोबरा सांप के ही डसने से उसकी मौत हो गई. मनीष की मौत से उसके दोस्त और परिजन शोक में है |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

जिसमे राजस्थान के पाली जिले में एक जहरीले सांप के काटने से 19 साल के एक नौजवान का निधन हो गया. हैरान करने वाली बात ये है कि वह युवक सांपों को पकड़ने का माहिर था. 19 साल की उम्र में वह करीब 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ चुका था. लेकिन मंगलवार को कोबरा सांप के ही डसने से उसकी मौत हो गई. मनीष की मौत से उसके दोस्त और परिजन शोक में है |

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

मनीष के निधन से उसके परिजन और दोस्त गहरे सदमे में है. उसके परिवार में बड़ी बहन संगीता और भाई प्रवीण है |मनीष तीनों बहन भाइयों में सबसे छोटा था. मनीष की बहन ने तो राखी बांधने की पूरी तैयारी भी कर ली थी |लेकिन अफसोस की बात यह है कि रक्षाबंधन मनाने से पहले ही बहन और भाई एक दूसरे से जुदा हो गए. मनीष के घर अब उसके परिवार की पूरी जिम्मेदारी मनीष की मां कांतादेवी के कंधों पर है | क्योंकि मनीष के पिता भी इस दुनिया में नहीं है |

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

Exit mobile version