जाकिर मेमन नाम के शख्स अपने बड़े सर के वजह से नहीं पहन पते है हेलमेट और ये समस्या उनके साथ पिछले 12 सालो से बनी हुयी है | इन दिनों हम आपको बता दे की पूरे भारत में दो पहिया वाहन को लेकर हंगामा मचा हुआ है | नए मोटर व्हीलाक्ट यानी आदमी को गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है | जिसकआ फायदा लोगों की अगर एक्सीडेंट भी होती है तो उनकी सर को बचाव करने का यह काफी आसान तरीका है | और इससे लोग मरने से बस जाते है |

इसीलिए हेलमेट नहीं लगाने पर सरकार ने जुर्माना लगाया है | और एक ऐसा मामला आया है जो आपको हैरान कर देगा गुजरात के एक छोटे से गांव उदयपुर में एक शख्स जिसका नाम जाकिर मेमन है | वह सड़कों पर बिना हेलमेट के घूमते रहते हैं उन्हें पुलिसवाले भी कुछ नहीं करते जब पुलिस वाले इनका चालान करने जाते हैं तो इनकी समस्या सुन वह खुद हैरान हो जाते हैं |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल सीर बड़ा होने की वजह से नहीं अटता है हेलमेट :-

हम आपको बता दे की जाकिर मेमन अपनी मर्जी से नहीं बल्कि उनका सिर ही इतना बड़ा है कि वह हेलमेट नहीं पहन सकते उनके सिर में हेलमेट अटता ही नहीं इसलिए वह हेलमेट नहीं लगाते हैं | उनके साथ हेलमेट ना पहनने को लेकर मजबूरी है इस वजह से पुलिस वाले भी कंफ्यूज रहते हैं कि इस बंदे का चालान काटा जाए या नहीं !

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...