aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 29

क्षाबंधन के मौके पर 22 अगस्त को पूरे देश में त्योहार की धूम मची रही, इस दौरान बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर त्योहार मनाया। एक तरफ जहां पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा था, वहीं दूसरी ओर बिहार के सारण जिले में एक भाई को अपनी बहनों से सांपों को राखी बंधवाना भारी पड़ गया। मनमोहन नाम का शख्स जिस सांप को राखी बंधवा रहा था उसी के द्वारा डसे जाने से युवक की मौत हो गई। इस हैरान कर देने वाली घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है |

Also read: Live Coverage of Asian Games: Indian Boxers and Archers Take Center Stage After Impressive Medal Haul

क्षाबंधन के मौके पर 22 अगस्त को पूरे देश में त्योहार की धूम मची रही, इस दौरान बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर त्योहार मनाया। एक तरफ जहां पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा था, वहीं दूसरी ओर बिहार के सारण जिले में एक भाई को अपनी बहनों से सांपों को राखी बंधवाना भारी पड़ गया। मनमोहन नाम का शख्स जिस सांप को राखी बंधवा रहा था उसी के द्वारा डसे जाने से युवक की मौत हो गई। इस हैरान कर देने वाली घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

Also read: Do Not Rely on Posters or Bribes – Vote for Me If You Desire: Nitin Gadkari

मनमोहन की ये हरकत उसी को भारी पड़ गई और आखिरकार रक्षाबंधन वाले दिन ही उसे अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मनमोहन दो जहरीले सांपों को पूछ की तरफ से पकड़ कर उन्हें राखी बंधवा रहा है।

Also read: British Faith Adviser Colin Bloom Criticizes Western Governments’ Insufficient Actions on the Khalistani Issue

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप मनमोहन की उंगलियों के बीच काट लेता है। सांप के काटे जाने के बाद भी मनमोहन को अपनी जान का जरा भी डर नहीं लगा और वह कार्यक्रम जारी रखता है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने के बाद मनमोहन को अस्पताल ले जाने की बजाए उसके घर वाले झाड़-फूंक से उसका इलाज करने लगे।

इतना ही नहीं गांव में किसी को सांप काटता था तो भी उसके इलाज के लिए मनमोहन को ही बुलाया जाता था। ग्रामीणों का दावा है कि उसके द्वारा बोले गए मंत्रों से सांप का जहर बेअसर हो जाता था। इस बीच सांप के काटे जाने से ही मनमोहन की मौत की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है,

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...