mahindra suv 400

दोस्तों अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है तो आप टाटा nexon के बारे में जरूर सुने होंगे या देखे होंगे क्यूंकि इस समय देश के सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक कार Tata Nexon EV कार है. लेकिन अब इस कार को भी टक्कर देने के लिए मार्केट में एक कार आ गई है जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है Mahindra XUV400 के बारे में….
यह भी पढ़े – CNG Car: कम कीमत में खोज रहे है CNG कार तो हो जाइए खुश 6 लाख के अन्दर में मिल रहा है बेहद भरोसेमंद कार, जानिये खासियत

image 224

Mahindra XUV400 के बारे में जानिये डिटेल्स….

दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है महिंद्रा के एसयूवी 400 के बारे में इस कार की बेस प्राइस 15लाख 99हजार रुपया से शुरू है वहीँ टॉप मॉडल की कीमत 18लाख 99हजार रुपया तक की है. जबकि Mahindra XUV400 की बैटरी Capacity 34.5 kWh है.वहीँ इसमें Transmission ऑटोमैटिक है जबकि इसका रेंज 375 s km का रेंज यह कार देती है 45 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाता है.
यह भी पढ़े – LML Star Electric Scooter: इसी साल लॉन्च होगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा तगरा ड्राइविंग रेंज

XUV400 के कुछ वेरिएंट एवं उसका कीमत

महिन्द्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार के मुख्य 3 वेरिएंट है. XUV400 EV EC जिसका कीमत 15.99 Lakh रुपया है दूसरा XUV400 EV EC Fast Charger का प्राइस 16.49 Lakh रूपये है जबकि XUV400 EV EL Fast Charger की कीमत 18.99 Lakh रूपये यह मॉडल मार्केट में सबसे अधिक बिकती है.
यह भी पढ़े – Tata Nexon के सामने फीकी हो गई Maruti Fronx इससे कई गुना अधिक है फीचर्स के साथ मार्केट में मचा रहा तहलका देखिये

Tata Nexon EV की खासियत

दोस्तों अगर हम Tata Nexon EV की बात करें तो इस कार की बेस प्राइस 14लाख 49हजार रूपये है वहीँ टॉप मॉडल कार की कीमत 17लाख 19 हजार रूपये है. Tata Nexon EV की Battery Capacity 30.2kWh है. इस कार का रेंज 312 km/full charge है. जबकि इस कार को फुल चार्ज होने में पुरे 1 घंटे लगते है.
यह भी पढ़े –

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...