Equitas Small Finance Bank FD rate 2023 : Fixed Deposit पर नए नए और आकर्षक स्कीम की लाइन लगी हुई है. सभी छोटे बड़े बैंक अपना FD rate को लगातार बढ़ाते और घटाते रहते है. ऐसी एक प्राइवेट बैंक Equitas Small Finance Bank ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपना FD rate 2023 को 9% कर दिया है. यह नया FD rate अप्रैल 2023 से लागु कर दिया गया है. Bajaj Finance FD rate , Unity Small Finance Fixed Deposit rate ने भी अपने व्याज दर को आकर्षक बना दिया है.
यह भी पढ़े: 18 महीने वाले FD पर मिल रहा special व्याज दर, मई महीने से नया इंटरेस्ट रेट लागु, होगा अच्छा मुनाफा, बैंक में लगी भीड़

Equitas Small Finance Bank FD rate 2023 की कुछ मुख्य बिंदु

  • इस फाइनेंस बैंक में आप सबसे कम 7 दिन के भी Fixed Deposit कर सकते है. साथ ही मैक्सिमम समय अवधी का FD 10 साल का है.
  • Equitas Small Finance Bank सीनियर सिटीजन को 888 दिन के लिए Fixed Deposit करने पर 9% का तगड़ा व्याज देती है.
  • वहीँ 2023 में सामान्य नागरिक के लिए 888 दिन के FD पर 8.5% का व्याज मिलेगा.
  • इस फाइनेंस बैंक में FD का अकाउंट ओपन करना भी काफी आसान है. इसे आप mobile internet और net banking के माध्यम से भी बड़ी आसानी से कर सकते है.

यह भी पढ़े: 1001 दिन वाला यह FD स्कीम जान कर खिल उठेंगे आपके चेहरे, मई 2023 में इस बैंक ने बढ़ा दिए है इंटरेस्ट रेट, भीड़ बढ़ने से पहले करा लें FD

Equitas Small Finance Bank FD rate 2023
Equitas Small Finance Bank FD rate 2023

Equitas Small Finance Bank FD rate 2023 की क्या-क्या है समय अवधी ?

इसमे 7 दिन के लिए भी Fixed Deposit होता है और 10 साल के लिए भी FD कराया जाता है. 7 दिन से 29 दिन वाले ग्राहक को कुल 3.5% की दर से जोड़ कर मूलधन वापस किया जाता है. जबकि Equitas Small Finance Bank FD में 30 दिन से 45 दिन वाले को 4% का interest के साथ जोड़ कर दिया जाता है. 45 से 90 दिन के समय अवधी वाले को 4.5% का व्याज मिलता है.
यह भी पढ़े: FD interest rate : यह बैंक दे रहा है फिक्स्ड डिपाजिट पर तगड़ा मुनाफा, 888 दिन में आपकी रकम का जबरदस्त रिटर्न

Equitas Small Finance Bank FD rate 2023 में सबसे ज्यादा व्याज वाला स्कीम

सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए Equitas Small Finance Bank ने 9% का रिटर्न 888 दिन के Fixed Deposit पर देने का फैसला किया है. वही आम ग्राहक को इसी टेन्योर के लिए 8.5% देता है. इस पोपुलर स्कीम को अप्रैल 2023 से प्रभाव में डालने का फैसला कर लिया गया है. आपको बता दें को Equitas Small Finance Bank के स्थापना 2016 में हुई थी. इसका हेड ऑफिस चेन्नई में है. इसके शेयर का दाम फ़िलहाल 80 के आसपास है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...