प्रेमी की पिटाई से बचाने के चलते लड़की ने मौसा के पेट में घोंप दिया चाकू, फिर युवक का हाथ पकड़कर हो गई फरार
मोहब्बत में पड़कर अक्सर लोग अपराध कर बैठते हैं। प्यार के आगे इंसान को नाते-रिश्तेदार भी पराए लगने लगते हैं। जब प्यार पर किसी तरह की कोई आंच आती है तो उससे निपटने के लिए भी लोग पीछे नहीं रहते। अपने प्यार को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी बाज नहीं …