Bihar Special Train: गर्मी छुट्टी लगभग बिहार में होने के कगार पे है. क्योकिं बिहार के लोगों को अब पूरी तरह से गर्मी महसूस हो रही है जिस वजह से बिहार के स्कूल, कॉलेज और भी सरकारी काम में अब बहुत जल्द गर्मी छुट्टी होने वाली है. गर्मी छुट्टी में अन्य राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनों में फिर अधिक रहती है जिस वजह से भारतीय रेलवे अन्य प्रमुख शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसमे से एक स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु शहर के यशवंतपुर जंक्शन से बिहार के बौद्धगया स्टेशन के लिए चली है.

आपको बता दे की गर्मी छुट्टी में इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से अब बेंगलुरु शहर से बिहार आना पहले से और आसान हो गया है. लोगों को इस स्पेशल ट्रेन में सीट भी काफी खाली मिल रहे है. बेंगलुरु शहर के यशवंतपुर जंक्शन से बिहार के बौद्धगया स्टेशन के बिच  चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का नाम Mail Express है जिसकी ट्रेन संख्या 06563 है. गाड़ी संख्या 06563 जो बेंगलुरु शहर के यशवंतपुर जंक्शन से सप्ताह में हर शनिवार के दिन सुबह के साढ़े 7 बजे खुलती है और तीन दिन सफ़र करने के बाद यह स्पेशल ट्रेन सुबह के 08:15 बजे अपनी आखरी स्टोपिज बिहार के बोधगया स्टेशन पहुचती है.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Bihar Special Train: आपको बता दे की यशवंतपुर जंक्शन से लेकर बिहार के बौद्धगया स्टेशन की कुल दुरी 2441 किलोमीटर है. इस दुरी को Mail Express ट्रेन से तय करने में कुल 48 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा. आपको बता दे की यशवंतपुर जंक्शन से लेकर बिहार के बौद्धगया स्टेशन तक के यात्रा के दौरान यह Mail Express ट्रेन कुल 26 स्टेशनों पर रुकती है. इस स्पेशल ट्रेन में 3A,SL श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं.

यशवंतपुर जंक्शन से खुलने के बाद Mail Express ट्रेन 

  • येलहनका जंक्शन
  • धर्मावरम जंक्शन
  • अनंतपुर
  • गूटी जंक्शन
  • धोने जंक्शन
  • करनूल टाउन
  • महबूबनगर
  • कचेगुडा
  • काजीपेट जंक्शन
  • रामागुंडम
  • बल्हारशाह
  • नागपुर जंक्शन
  • इटारसी जंक्शन
  • पचमढ़ी
  • नरसिंहपुर
  • मदन महल
  • कटनी जंक्शन
  • सतना
  • इलाहाबाद छिवकी
  • मिर्जापुर
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
  • भबुआ रोड
  • सासाराम
  • अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए यह Mail Express स्पेशल ट्रेन तीन दिन बाद बिहार के बौद्धगया स्टेशन पहुंचेगी.

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...