जब चाय बेचने वाला का बेटा बना CA खुसी से झूम उठे परिवार के लोग रिश्तेदार सहित गाँव के लोगों ने दिया बधाई!
यह मामला है हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गाँव गरलौनी की जहाँ के लाल हितेश ठाकुर ने यह कमाल करके दिखाया है.
हितेश ठाकुर का जन्म बेहद साधारण एवं गरीब परिवार में हुआ था इनकी माँ आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता थी.
और इनके पिता के पास रोजगार नहीं था तो मजबूरी में इनके पिता जी चाय का दुकान चलाते थे.
इन्होने जो कार्य सिमित संसाधन में करके दिखाया है वो इनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
घर की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन कभी इन्होने उल्टा मुड़कर देखा और निरंतर आगे बढ़ते रहे...
और उनके जीवन में एक समय ऐसा आया जब उन्हें सफलता मिली और आज को अधिकारी है.