चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी शादी के 14 महीने बाद बनने जा रही है माँ छुट्टी के लिए लिखी आवेदन
साल 2015 में ऑलइंडिया में पहला रैंक हाशिल करके अपने नाम का चारों ओर डंका बजाने वाली IAS अधिकारी टीना डाबी ने खुशखबरी दी है.
आपको बता दूँ की टीना डाबी ने 2 साल डेट करने के बाद 2018 में अथर आमिर के साथ शादी की थी.
लेकिन इन दोनों के बिच यह रिश्ता जायदा दिनों तक टिक नहीं सका और शादी के कुछ ही दिनों बाद तालाक हो गया.
अपनी पति आमिर से तालाक लेने के बाद टीना डाबी ने अप्रैल महीने 22 तारीख को 2022 में अपनी दूसरी शादी प्रदीप गवांदे के साथ रचाई.
अब खबर यह आ रही है की टीना डाबी बहुत जल्द माँ बनेगी इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.