IAS Abhijeet Sinha
IAS Abhijeet Sinha

IAS Success Story: साथियों आईएएस बनना इतना आसान बात नहीं होता है. क्योंकि आईएएस बनने के लिए लोगों को सबसे पहले देश के सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा पास करना होता है. तभी जाकर आप आईएएस या आईपीएस बन सकते हैं. दोस्तों ऐसे ही आज के इस पोस्ट में हम देश के एक ऐसे महान आईएएस अभिजीत सिन्हा (IAS Abhijeet Sinha) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर शुरू किया यूपीएससी (UPSC – Union Public Service Commission) की परीक्षा की तैयारी और साल 2017 के यूपीएससी के परीक्षा के दूसरे ही प्रयास में पूरे ऑल इंडिया में 19 वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: हमेशा क्लास में आती थी टॉप यूपीएससी में कर गई फेल नहीं मानी हार करती रही प्रयास असंभव को की संभव हाशिल की #97 रैंक

RIYLU
IAS Abhijeet Sinha

IAS UPSC Success Story: दोस्तो आईएएस अभिजीत सिन्हा (IAS Abhijeet Sinha) ने आईआईटी कानपुर से अपने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर युपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया. हालांकि आईएएस अभिजीत सिन्हा यूपीएससी के परीक्षा के पहले प्रयास में इंटरव्यू रांउड तक पहुंचे थे. लेकिन कुछ कमी होने के कारण उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हुआ था. इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारे और साल 2017 के युपीएससी (UPSC – Union Public Service Commission) के परीक्षा के दूसरे ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने माता-पिता सहित अपने सपने को पूरा कर लिया.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: UPSC की परीक्षा में लगातार तीन बार असफल होने के बाद भी नहीं हारे हिम्मत चौथे प्रयास में बने आईएएस

IAS Success Story: आईएस अभिजीत सिन्हा (IAS Abhijeet Sinha) का जन्म झारखंड (Jharkhand) के राजधानी रांची में हुआ था. उनके पिता का नाम शशि भूषण सिन्हा (Shashi Bhushan Sinha) है. जोकि पशु के डॉक्टर है. और वही इनकी मां गृहिणी हैं. आईएएस अभिजीत सिन्हा ने अपनी इतनी बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने पूरे परिवार को दिया है. दोस्तों आपको हम बता दें कि इनकी यह सफलता अन्य कई यूपीएससी परीक्षार्थी के लिए प्रेरणा बन सकता है. इन्होंने आईएएस (IAS – Indian Administrative Service) बनने के बाद एक बात कहा कि अगर कोई भी इंसान को आईएएस बनने के लिए सेल्फ स्टडी पर बहुत ज्यादा ध्यान देनी चाहिए तभी आप युपीएससी की परीक्षा पास कर अपनी सफलता को पा सकते हैं.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार पांच बार फ़ेल होने से हुईं दुखी माँ पिता ने दिया सहयोग छठे प्रयासं में सफलता हासिल कर बनी IAS अधिकारी