shikha surandren

IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी की सिविल सेवा एग्जाम को देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. और इस एग्जाम को पास करने के लिए छात्र को बहुत मेहनत करना पड़ता है. फिर भी बहुत कम है से छात्र होते हैं. जो इस एग्जाम में सफलता हासिल कर पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं. जो आसानी से और एक ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही कुछ कहानी है. यूपीएससी टॉपर सीखा सुरेंद्रन(Shikha Surendran) की.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता के देहांत होने के बाद सौरभ पांडे ने शुरू किया UPSC की तैयारी, लगातार पांच बार फ़ैल होने के बाद भी नहीं हारा हिम्मत छठे प्रयास में मिला सफलता बना IAS अधिकारी

IAS Shikha Surendran
IAS Shikha Surendran

IAS Success Story: सीखा सुरेंद्रन(Shikha Surendran)केरल के निवासी हैं. सीखा सुरेंद्रन(Shikha Surendran)बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी टॉप रही हैं. उनके पिता का सपना था. कि वो यूपीएससी की एग्जाम पास कर आईएएस अफसर बने. शुरू में शिखा को यूपीएससी के परीक्षा के बारे में ज्यादा पता नहीं था. लेकिन जब उनको यूपीएससी के बारे में समझ आया. तब से उन्होंने सोच लिया और अपना लक्ष्य यूपीएससी को बना ली.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: नौकरी करने के दौरान मन में आया ख्याल IAS बनने की शुरू किया UPSC की तैयारी बना IAS अधिकारी

IAS Success Story: फिर सीखा सुरेंद्रन(Shikha Surendran) यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई. और अपना तैयारी शुरू कर दी. यूपीएससी के एग्जाम के लिए सेल्फ स्टडी करना बेहद जरूरी होती है. अगर आप सेल्फ स्टडी नहीं कर. कितना भी कोचिंग क्लास ट्यूशन कर लेते हैं. तब भी आप यूपीएससी की एग्जाम को पास नहीं कर पाएंगे. सिखा के पिता का नाम सुरेंद्र है. और उनकी माता का नाम साइलो है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: अपनी माँ का सपना साकार करने के लिए UPSC परीक्षा में सफल होने के लिए पूरी जान लगा दी आया 35वां रैंक बनी IAS अधिकारी

IAS Success Story: सीखा सुरेंद्रन(Shikha Surendran) हर दिन 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करती. और इंटरमीडिएट के बाद सिखा ने (B.teach.)की डिग्री प्राप्त की. और यूपीएससी की एग्जाम की तैयारी शुरू की. सीखा सुरेंद्रन(Shikha Surendran) को पहले प्रयास में मिली असफलता. फिर उन्होंने अपने पिछले गलती को सुधार करते हुए. दूसरे ही बार में यूपीएससी के एग्जाम में सफलता प्राप्त की. सिखा ने ऑल इंडिया में 16वी रैंक हासिल की. ऐसा कर उन्होंने अपने माता-पिता सपना को पूरा किया.