Anukriti Sharma
Anukriti Sharma

IAS Success Story: साथियों आपने तो अपने जीवन में कई आईएएस और आईपीएस के कहानी सुने होंगे लेकिन आज के इस कहानी में हम बात करने वाले है एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में जिन्होंने घर में रहकर ही सेल्फ स्टडी के बदौलत यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हाशिल की.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: बिना कोचिंग के सहारे ऑनलाइन से पढ़ाई करके तीसरे प्रयास में पास की UPSC और बन गई IAS अधिकारी

Also read: महज 22 साल की छोटी उम्र में स्वाति ने अपने मेहनत के दम पर पास की यूपीएससी जैसे देश की बड़ी सिविल सर्विस की परीक्षा

IAS Success Story in hindi: दरअसल हम जिसके बारे में उसका नाम Anukriti Sharma और इनके लिए यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं था. लेकिन इन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और लगातार आगे बढती रही. वो कहते है न अगर आप पूरी मेहनत के साथ किसी चीज की तैयारी करते है तो उसे हाशिल करने से आपको कोई नहीं रोक सकता.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: बचपन में जिद ठानी IAS बनने की, परिवार के लोगो ने दिया साथ पहले प्रयास में बनी IAS ऑफिसर

Also read: IPS Success Story: बेटी ने पुलिस अफसर बनकर की अपने दादा की इच्छा पूरा बचपन से ही माँ का था सपना, जानिये

IAS Success Story Anukriti Sharmaआज के समय में Anukriti Sharma हजारों यूपीएससी के तैयारी करने वाले अभ्यार्थी के लिए प्रेरणा बन चुकी है. दोस्तों यूपीएससी में सफलता हाशिल करने के बाद Anukriti Sharma बताती है की अगर आप कोई भी चीज पर लगातार मेहनत करते है तो आपको एक न एक दिन जरूर सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार तीन बार UPSC की परीक्षा में फ़ैल हुई, दोस्तों ने कहा छोड़ दो तुमसे नहीं हो पायेगा, परिवार ने सपोर्ट किया चौथे बार में बन गईं IAS अधिकारी

Also read: पहले बार में पास की सिविल सर्विस की एग्जाम IAS बनीं सौम्या,बताई कैसे की थी तैयारी जानिए…

Anukriti Sharma के बारे में बताया जाता है की शादी होने के बाद इन्होने यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने का जिम्मा उठाया था. दोस्तों आमतौर पर लडकियां के ऊपर शादी होने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. और उसका पढ़ाई कर पाना मुश्किल हो जाता है.

Also read: IAS Success Story : गरीबी के चलते माँ बनाती थी स्कूल में खाना, पढाई करके बेटा बना अधिकारी, घर के साथ-साथ पूरा समाज में ख़ुशी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...