IAS Roma Srivastava
IAS Roma Srivastava

IAS Success Story: दोस्तों आपको हम बता दें कि देश भर में बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो कि इंटरनेट का इस्तेमाल गलत रूप से करते हैं. तो कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं. जो इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के रूप में यूज करते हैं. दोस्तो आज की इस खबर में हम एक ऐसे ही आईएएस रोमा श्रीवास्तव (IAS Roma Srivastava) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने बिना कोचिंग के सहारे ऑनलाइन से पढ़ाई करके साल 2019 के यूपीएससी के परीक्षा के तीसरे प्रयास में पूरे ऑल इंडिया में 70 वी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गई.

image 1
IAS Roma Srivastava


यह भी पढ़े IAS Success Story: इस ट्रिक को अपना कर घर से तैयारी करके पास कर सकते है UPSC की परीक्षा जानिये प्रेरणा सिंह की ट्रिक

IAS UPSC Success Story: दोस्तो आपको हम बता दें कि आईएएस रोमा श्रीवास्तव (IAS Roma Srivastava) ने अपनी इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी (UPSC-Union Public Service Commission) की तैयारी शुरू कर दी हालांकि उनको यूपीएससी की परीक्षा के पहले प्रयास में असफलता भी मिली लेकिन फिर भी उन्होंने साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा की दी और उसमें वह पास हुई लेकिन कम रैंक आने के कारण उनको इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम की नौकरी मिली लेकिन उन्होंने आईएस बनने की जिद ठानी थी. जिसके चलते उन्होंने साल 2018 के यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने सपने को पूरा कर ली.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: ढाई साल के बच्चे से अलग होकर करती थी पढाई माँ पालती थी भैंस बेटी की मेहनत ने लाया रंग UPSC की एग्जाम में आया दूसरा रैंक बनी IAS

IAS Success Story: आईएएस रोमा श्रीवास्तव (IAS Roma Srivastava) ने आज अपनी इतनी बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार को दी है. दोस्तों आपको हम बता दें कि उन्होंने आज जिस माध्यम से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है. इससे अन्य यूपीएससी (UPSC-Union Public Service Commission) परीक्षार्थियों को बहुत ज्यादा सीख मिल सकती है. दोस्तों अगर आप कितने भी कठिन काम को हासिल करने के लिए जिद ठानेंगे और उस पर पूरे दिमाग के साथ मेहनत करेंगे तो वह कठिन काम आपको कभी न कभी जरूर हासिल हो जाएगा. ऐसा ही इस कहानी में आईएएस रोमा श्रीवास्तव ने करके दिखायी है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: दोस्त बोला घर में रहकर कुछ नहीं कर सकते Vasu Jain घर से बिना कोचिंग किये सेल्फ स्टडी करके पास किया UPSC बना IAS