IAS Renu Raj
IAS Renu Raj

IAS Success Story: दोस्तो आज की दौड़ में आईएएस बनना इतना आसान बात नहीं है. क्योंकि आईएएस बनने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करके देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा पास करना होता है. तब जाकर आईएएस बनता है.

Also read: UPSC Result : इस बार के रिजल्ट में जलवा रहा मुखर्जीनगर वाले दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि IAS कोंचिंग का

IAS Success Story in hindi: दोस्तों आज की इस खबर में हम केरल के कोट्टायम की रहने वाली आईएएस रेनू राज (IAS Renu Raj) के बारे में बताने जा रहे है. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके साल 2014 के युपीएससी (UPSC) के परीक्षा के पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गईं.

Also read: प्रतिभा ने लाखो की नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी लगातार मिल रही असफलता के बाद तीसरे प्रयास में मिली सफलता

image 101
Image Credit – Aaj tak


यह भी पढ़े – IRS Success Story: सरकारी नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, लगातार पांच बार असफल हुई फिर भी नहीं हारी हिम्मत,छठे प्रयास में मिली सफलता बन गई IRS अधिकारी

IAS UPSC Success Story: आईएएस रेनू राज (IAS Renu Raj) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की पढ़ाई केरल के कोट्टायम के सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. और इसके बाद वह केरल के कोट्टायम के ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई भी पूरी की और उसके बाद वह एक अच्छी डॉक्टर भी बनी. लेकिन उन्होंने देश सेवा करने की जिद ठानी और युपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

IAS Success Story renu raj: एवं उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए लगातार 4 से 8 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी. जिसके चलते उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बनकर अपने सपने को भी पूरा कर ली.
यह भी पढ़े – IPS Success Story: लाखों की नौकरी छोड़कर पूजा यादव आई स्वदेश शुरू की यूपीएससी की तैयारी बनी आईपीएस अब कर रही देश सेवा

IAS Success Story: आईएएस रेनू राज (IAS Renu Raj) का जन्म 11 जनवरी 1987 को केरल के कोट्टायम शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम एमके राजकुमारन नायर (MK Rajkumaran Nair) है. जो कि एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है. एवं उनकी माता का नाम लता वीएन(Lata VN) है. जो की गृहिणी हैं. आईएएस रेनू राज ने अपनी इतनी बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार को दी है. दोस्तों आपको बता दें कि आईएस रेनू राज ने अपनी शादी साल 2022 में एक बड़े डॉक्टर श्रीराम वेंकटरमन से की.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता के पास नहीं थे पैसे बेटा को पढ़ाने के लिए ब्याज पर लिया पैसा लीज पर लगा दिया जमीन गरीब का बेटा पास किया UPSC बना आईएएस अधिकारी