MG Comet EV vs Tata Tiago EV : आजकल EV मतलब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। यह इलेक्ट्रिक वाहन हमारे प्लेनेट को और सुन्दर बनाएगी और इंधन की भी बचत करेगी. Tata motors , MG motors , Mahindra and Mahindra सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस अब इलेक्ट्रिक वाहन पर शिफ्ट हो गया है.
यह भी पढ़े: Hyundai Creta EV: आई गई Creta इलेक्ट्रिक, ड्राइविंग रेंज 400 KM, Tata nexon EV को तगड़ा झटका,

MG Comet EV vs Tata Tiago EV की तुलना

SpecificationMG Comet EVTata Tiago EV
Priceइसके बेस मॉडल की कीमत 7.98 लाख है और टॉप मॉडल की 9.98 लाख है.इसके बेस मॉडल की कीमत 8.69 लाख है और टॉप मॉडल – 11.99 Lakh का आता है.
Variantइसमे कुल 3 ही वैरिएंट है.Tata tiago EV के कुल 7 वैरिएंट है.
बैटरी Comet EV की बैटरी की कैपेसिटी 17.3 किलो वाट घंटा है.Tiago EV यहाँ भी दो कदम आगे है , इसकी बैटरी 19.2 KWh की कैपेसिटी की है.
ड्राइविंग रेंजइसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 230 km का ड्राइविंग रेंज दे देता है.जबकि Tiago की बैटरी कॉमेट से ज्यादा अच्छी है, जो 250 km की ड्राइविंग रेंज देता है.
चार्जिंग टाइमइसको फुल चार्ज करने में 7 घंटे का बहुमूल्य समय लगता है.चार्जिंग के मामले में Tata Tiago की कोई तुलना नहीं है. यह महज 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

यह भी पढ़े: लॉन्च से पहले सामने आए Hyundai Exter के फीचर्स, कीमत सुन आप भी तुरंत खरीद लेंगे

MG Comet EV vs Tata Tiago EV

कीमत कम होने के कारण MG comet की बहुत चर्चा हो रही है लेकिन जहाँ तक फीचर और सुविधा देने की बात है वहां Tata Tiago कही ज्यादा आगे है. Tata ने कुल सात वैरिएंट निकले है वही MG Comet EV के कुल 3 ही वैरिएंट है. Tata tiago EV के वैरिएंट Tiago EV XE Base, Tiago EV XT Base, Tiago EV XT, Tiago EV XZ Plus, Tiago EV XZ Plus Fast Charge, Tiago EV XZ Plus Tech LUX, Tiago EV XZ Plus Tech LUX Fast Charge.
यह भी पढ़े: Honda के इस नई एसयूवी के नाम का हुआ एलान, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक

MG Comet EV के वैरिएंट है Comet EV Pace, Comet EV Play और Comet EV Plush . यह सभी कार जल्द ही मार्केट के दिखने लगेंगी. यह गाड़ी थोड़ी छोटी है. इंटीरियर लुक भी काफी अच्छी है. जो एक प्रीमियम कार वाली लुक देती है. इसमे 4 लोग आराम से बैठ सकते है. यह एक किलेस कार है.
यह भी पढ़े: Yamaha R3 2023: पुराना स्टॉक पर जबरदस्त डिस्काउंट, स्टॉक क्लियरेंस के कारण घटा दाम,

अभी अपने देखा की MG Comet EV और Tata Tiago EV की तुलना की गई. जिसमे यह पता चला की Tata Tiago EV के सामने Comet EV की कोई औकात नहीं है. अभी MG मोटर्स को काफी मेहनत करने होंगे Tata से टकराने के लिए. MG मोटर्स की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है लेकिन Tata motors ने भारत के चार पहिया EV मार्केट में अपने एक खास स्थान बना लिया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...