जानिये आईपीएल के पांच ऐसे बल्लेबाज़ जिसने लगाया है सबसे अधिक छक्के लिस्ट में दो भारतीय
आईपीएल में सबसे अधिक छक्का लगाने के लिस्ट में पहले नंबर पर नाम है क्रिस गेल का जिसने 142 मैच में 357 छक्का लगाये है.
और दूसरा नंबर पर ए बी डीबिलियार्स है जिन्होंने 251 छक्के लगाये है.
और तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है जिन्होंने 240 छक्के अभी तक लगाये है.
और चौथा नम्बर पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है जिन्होंने अभी तक 229 छक्के लगाये अहि.