बेहद गरीब परिवार से आते है रवि किशन कभी रहने के लिए नहीं था अच्छा घर आज है करोड़ो के मालिक.

दोस्तों भोजपुरी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रवि किशन आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है.

इन सभी चीजों के अलावा रवि किशन की एक अलग पहचान भी है जो की राजनीती के दुनिया में है और वो भाजपा के वर्तमान में सांसद भी है.

दोस्तों रवि किशन शादीशुदा शख्स है और उनकी शादी प्रीति किशन के साथ हुआ है.

वहीँ उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम रीवा किशन है. और रवि किशन अपने निजी जीवन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है.