पिता के साथ करते थे चाय के दूकान में काम अपनी मेहनत के बदौलत बने आईएएस ऑफिसर
दोस्तों हम जिस आईएएस ऑफिसर के बारे में बात क्र रहे है उनका नाम हिमांशु गुप्ता है.
और हिमांशु गुप्ता उतराखंड के रहने वाले है उनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था.
और उनका बचपन आर्थिक तंगी से गुजरा है एक समय में वो चाय के दुकान पर भी काम करते थे.
और पढने के लिए अपने घर से 80 किलोमीटर दूर भी उन्हें जाना पड़ता था लेकिन कभी भी वो हार नहीं माने.
और आखिरकार वो यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बन ही गए,