घर की बहु अगर पता चले की प्रग्नेंत है तो पूरा परिवार ख़ुशी से झूम उठत है | और सबसे जायदा ख़ुशी तो उस बच्चे देने वाली माँ को होती है। और उसके नाद उसका पति होता है यानि बच्चे का बाप जो की अपने आने वाले नन्हे नन्ही के लिए बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते है |
सारा परिवार लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसने जब अपनी पत्नी के गर्भवती होने की खुशखबरी सुनी तो वह खुश होने की बजाय हैरत में पड़ गया। उसे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ। इस खबर पर विश्वास न करने की उसके पास एक ठोस वजह भी थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडिट एक सोशल वेबसाइट है जिस पर कई प्रकार के मुद्दों पर डिस्कसन चलता है। ऐसे में इस शख्स ने भी इस वेबसाइट पर अपनी नसबंदी के बावजूद प्रेग्नेंट हुई बीवी को लेकर सवाल किया। उसकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने जवाब भी दिया।
वह व्यक्ति ने अपने सवाल में लिखा की हमारे दो बच्चे है और हम दो साल पहले ही अपनी नसबंदी एक डॉक्टर से सलाह लेकर करा ली थी लेकिन उसके बाबजूद भी मेरी बीबी प्रेग्नेंट है | तो मेरा सवाल यह है की मेरी बीबी प्रेग्नेंट कैसे हुयी कियुकी मेरा तो नसबंदी हो चूका है |
तो क्या यह बच्चा वाकई में मेरा है या फिर मेरी बीवी का किसी और से भी संबंध है? हम दोनों साथ में रहते हैं। एक दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं। हमारे बीच बातचीत भी अच्छे से होती है। मुझे यकीन नहीं है कि मेरी बीवी मुझे धोखा दे सकती है।’
शख्स आगे लिखता है ‘मैं अपनी नसबंदी को लेकर पक्के तौर पर नहीं कह सकता हूं। मैं इसे लेकर कई मिक्स्ड रिव्यू पढ़ रहा हूं। हालांकि इस समय मैं बहुत परेशान हूं। कृपया आप मेर मेदद करें।’ पति की इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उन्हें सलाह दी।
अधिकतर लोगों ने शख्स को यही सलाह दी कि अपनी पत्नी पर आरोप मड़ने के पहले वह अपने स्पर्म की जांच करा ले। बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि कई लोग नसबंदी करवाते हैं लेकिन ये कुछ में ही सफल रहती है बाकी में इसके अच्छे परिणाम नहीं देखने को मिलते हैं।
शख्स की इस पोस्ट पर एक डॉक्टर ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा ‘एक मरीज मेरे पास आया था। उसने भी नसबंदी करा रखी थी लेकिन फिर भी वह बाप बनने वाला था। उसका स्पर्म काउन्ट स्टार्टिंग में तो जीरो था लेकिन बाद में उसकी संख्या बढ़ने लगी। इसलिए आपको भी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।’
NOTE :- आप अपना राय कमेंट में जरूर बताये ?