Posted inBihar

बिहार के किसानो के लिए खुशखबरी शुरू हुई नई व्यवस्था, बिहार के इन 13 जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा…

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है. बिहार के 13 जिलों में सरकार की ओर से 328 कृषि यंत्र बैंक बनाए जाएंगे. वहीँ बिहार की राजधानी पटना और मगध प्रमंडलों में 25 स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर भी बनेंगे. दोनों ही योजना में सरकार यंत्रों पर 80 प्रतिशत अनुदान देगी. लेकिन यंत्र बैंकों के लिए अधिकतम अनुदान की राशि आठ और विशेष बैंक लिए 12 लाख तय की गई है |