बिहार पंचायत चुनाव के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

जल्द ही इसके लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने पंचायत चुनाव को 10 चरणों में कराने पर अपनी मुहर लगा दी।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

साथ ही पंचायत चुनाव के लिए बैलेट यूनिट खरीदने के लिए 122 करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी गई है। ये ECIL से खरीदी जाएंगी।

बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से कराए जाएंगे।

बावजूद इसके पंचायत चुनाव के चरण 2016 पंचायत चुनाव के बराबर ही होंगे।

2016 की तरह ही इस बार भी चुनाव 10 चरणों में होंगे।

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब 2 लाख 58 हजार पदों के लिए चुनाव होना है।

पंचायत चुनाव के लिए खास तरह की EVM की खरीद की जानी है

क्योंकि इस चुनाव में एक साथ छह पदों के लिए मतदान कराया जाता है। इनमें एक कंट्रोल यूनिट (CU) के साथ आठ बैलेट यूनिट (BU) का प्रयोग किया जा सकता है।

यानी एक साथ छह वोट दिए जा सकते हैं। इस खास तरह की EVM में एक डिटेचेबल मेमोरी कार्ड (ABMM) होता है

और उसको हटाया जा सकता है। उस कार्ड को हटाकर दूसरे कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है।

इस तरह की EVM को स्ट्रांग रूम में रखने की जरूरत नहीं होगी। EVM ईवीएम का प्रयोग पहले चरण के मतदान के बाद फिर से तीसरे चरण के मतदान में किया जा सकता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...