इंसान मेहनत और कई मुश्किल का सामने करने के बाद पैसे कमाता है कई लोग पैसा अपने सपने पुरे करने या किसी और कारण की वजह से पैसे बचा कर रखते है और ऐसे में अगर उसके धोखाधड़ी या चोरी हो जाये या फिर पैसे कही गुम हो जाये तो उसपर बीतने वाले कष्ट की कोई सीमा नही रहती। अपने भी ऐसे नुकसान के कई मामले अपने जरूर देखे व सुने होंगे पर आज जो हम आपको बताने जा रहे वो बात इन सब से अलग है।

वैसे आज हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरह एक गरीब किसान की जीवन भर की जमा पूंजी एक चूहों द्वारा बर्बाद कर दी गई जिसको उसने अपने पेट के ऑपरेशन के जमा कर के रखा था। मामला तेलंगाना राज्य के इंदिरानगर के वेमनूर गाँव का है एक किसान रेड्डी नायक पेशे से एक छोटे किसान है और सब्जी बेच बेच कर उन्होंने बहुत ही मुश्किल से दो लाख रुपये अपने पेट के ऑपरेशन के लिए जमा किये थे।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इस बारे में जब उस किसान को पता चला तो वह उस बेचारे का हौसला ही टूट गया लेकिन उसने हार नही मानी और कई बैंको के चक्कर काटे पर सभी ने उसकी सहायता से इनकार कर दिया।वैसे बैंको की माने तो रिजर्व बैंक की नीति के अनुसार पुराने कटे फ़टे नोटो को बदलने का नियम है पर ऐसे चूहों द्वारा कतरे गए नोटो को बदलने का कोई विकल्प नही है।

हालांकि परेशान रेड्डी नायक को कुछ व्यापारिक संस्थानों ने रिजर्व बैंक हैदराबाद में इस मामले को रखने की सलाह दी है। इस मामले में अब उसकी सहायता के आसार ना के बराबर ही समझ आ रहे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...